मै प्रज्ञा मल्ल,
कॉर्नर स्टोन स्कूल की हिंदी की विभागाध्यक्ष हूँ। मै इस विध्यालय में 10 वर्षो से कार्यरत हूँ। मेने अपने विद्यालय को समय -दर-समय नई उचाईयाँऔर नए आयाम प्रतिस्थापित करते देखा है। विद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में प्रतिमान स्थापित करने में सदैव प्रयासरत रहा है और हमेशा इस प्रयास में सफल भी रहा है। छात्रों का अनुशासन ,शिक्षा,खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हिंदी विषय क्षेत्र में भी विद्यालय ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है। मै छात्रों एवं विद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए अपने प्रयासों को हमेशा फलीभूत करने में सफल रहने की कोशिश करुँगी,तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए मै यह पंक्तियाँ कहना चाहूंगी-
शिक्षा का उत्तम आलय।
यह हमारा विद्यालय।
हम है अनुशासन के संगरक्षक।
अनुभवी है सारे शिक्षक।
देते विद्या का नित दान।
बच्चे बनते गुणी विद्वान।
रहे हम सबसे आगे।
लेकर गुणों के धागे।
प्रज्ञा मल्ल
हिंदी विभागाध्यक्ष